Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल, मंडलायुक्त, डीएम और एसपी ने नदी में आए उफान का लिया जायजा
बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकलवाते हुए राहत कार्य में शुरू
चित्रकूट, 12 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पहाड़ी इलाकों और स्थानीय स्तर पर लगातार हो रही बारिश से चित्रकूट की देव गंगा मंदाकिनी नदी में उफान आ गई है। हालात यह है कि शनिवार को मंदाकिनी नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। रामघाट के अधिकांश मंदिर और मुख्य मार्ग जलमग्न हो चुके हैं और सड़कों तक आए बाढ़ के पानी में नावें चल रही हैं। वहीं होटलों में फंसे पर्यटकों को जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षित निकालते हुए गंतव्य के लिए रवाना किया जा है।
तीर्थ नगरी चित्रकूट में बीते 24 घंटे से लगातार भारी वर्षा के कारण मंदाकिनी नदी में बढ़े जलस्तर को देखते हुए मंडलायुक्त, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम ने मंदाकिनी नदी रामघाट का निरीक्षण किया। वहीं पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने भी बाढ़ काे लेकर रामघाट पहुंचे और राहत कार्य समेत स्थानीय निवासियाें और दुकानदाराें
से बातचीत की। उन्हाेंने प्रशासन से हर संभव मद्द का आश्वासन दिया।
इधर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट में बाढ़ संबंधित एक कंट्रोल रूम बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो जलस्तर बढ़ने से लोग प्रभावित हैं उनके लिए भोजन, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही हैं। उन्हाेंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देशित किया कि पानी का स्तर जैसे कम होता है साफ सफाई व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव प्रभावित क्षेत्रों में अवश्य करें।
डीएम ने तीर्थस्थल चित्रकूट आए श्रद्धालुओं से अपील किया है कि मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है स्नान बाहर ही करें। उन्होंने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर बाढ़ की व्यवस्थाओं को देखते रहें, जहां जैसी आवश्यकता हो उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के चलते चित्रकूट में मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसको देखते हुए प्रशासन की टीमें सतर्क हैं और चौकसी बरती जा रही है। रामघाट के सभी दुकानों को खाली करा लिया गया है। प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मंदाकिनी में आई बाढ़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। रामघाट में भारी सुरक्षा बल को तैनात कर लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से हटाने का काम किया जा रहा है। अभी तक चित्रकूट में बाढ़ से किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल