सोनीपत: स्कार्पियो में पेट्रोल भरवा भागे युवक, दो गिरफ्तार
पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर बिना भुगतान किए फरार होने वाले दो युवकों को क्राइम यूनिट गोहाना ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में शनिवार को पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सोनीपत:आरोपियों को अदालत में ले जाते हुए पुलिसकर्मी


सोनीपत, 12 जुलाई (हि.स.)। पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर बिना भुगतान किए फरार होने

वाले दो युवकों को क्राइम यूनिट गोहाना ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत

में शनिवार को पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 जुलाई 2025 को गोहाना

निवासी उत्सव ने थाना शहर में शिकायत दी कि वह जीयो बीपी पेट्रोल पंप का मालिक है।

सुबह स्कार्पियो गाड़ी में कुछ युवक आए और पेट्रोल की टंकी फुल करवाई। इसके बाद बिना

पैसे दिए गाड़ी को पानीपत की ओर भगा ले गए। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच

शुरू की।

क्राइम यूनिट गोहाना प्रभारी निरीक्षक अंकित के नेतृत्व में

कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इस मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

है। पकड़े गए आरोपियों में सतेन्द्र निवासी गांव पुरखास, सोनीपत और राकेश निवासी सुनारिया

कलां, जिला रोहतक शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, राकेश पर रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाने में

हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी, हथियार अधिनियम व चोरी सहित 10 से अधिक गंभीर आपराधिक

मुकदमे दर्ज हैं। वहीं सतेन्द्र के खिलाफ भी थाना शहर सोनीपत में छेड़छाड़ और मारपीट

का मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के

रिमांड पर लिया गया है ताकि पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना