Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नीमच, 12 जुलाई (हि.स.)। नीमच के कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। आराेपित ने चाकू से गल रेत कर महिला काे माैत के घाट उतारा। घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी, जबकि उनके पति मंदिर गए हुए थे। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शनिवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार बंसल चौराहे के पास आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर रहने वाली 55 वर्षीय महिला लीला देवीका शुक्रवार रात काे घर के अंदर शव मिला है। लीला देवी गोयल की उनके घर में ही चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि घटना के वक्त घर पर लीला देवी अकेली थीं, उनके पति गिरधारीलाल गोयल मंदिर गए हुए थे। जब वह घर लौटे तब महिला बेड पर खून से लथपथ पड़ी थी। आसपास के लोगों ने रोने की आवाज सुनकर अन्य परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। रात करीब 9.30 बजे कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में एसपी अंकित जायसवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की गई।
एसपी ने बताया कि आरोपी लिफ्ट से तीसरे फ्लोर पर पहुंचा। घर में किसी भी तरह के जबरन घुसने के निशान नहीं मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि या तो आरोपी जान-पहचान वाला था, या महिला ने खुद दरवाजा खोला होगा। घर का सामान बिखरा नहीं था, जिससे लूट की मंशा से हत्या की संभावना कम लग रही है। पुलिस ने घटना की गहराई से जांच शुरू कर दी है। एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम को रतलाम से बुलाया गया, जो देर रात करीब 1 बजे मौके पर पहुंची। इससे पहले फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स ने मौके से निशान इकट्ठा किए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिनमें मुंह ढके एक संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर सामने आई है। लीला देवी के परिवार में उनके पति और एक बेटी है, जिसकी शादी सूरत में की गई है। पति गिरधारीलाल की प्लास्टिक की दुकान है और वे शारीरिक रूप से काफी कमजोर हैं, ज्यादा चल-फिर नहीं सकते। एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि मामला संदिग्ध है, हर एंगल से जांच हो रही है। हाउस हेल्प और पड़ोसियों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही खुलासा होगा। आज सुबह पुलिस ने महिला के शव का पीएम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे