वाराणसी: गोदौलिया से मैदागिन तक 'प्लास्टिक फ्री जोन' घोषित
— महापौर ने कपड़े के झोले बांटकर दिया स्वच्छता का संदेश,महापौर ने चितरंजन पार्क दशाश्वमेध से मैदागिन तक किया भ्रमण वाराणसी, 12 जुलाई (हि.स.)। सावन मास में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र और उसके मार्गों को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा म
गोदौलिया से मैदागिन तक भ्रमण पर निकले महापौर


— महापौर ने कपड़े के झोले बांटकर दिया स्वच्छता का संदेश,महापौर ने चितरंजन पार्क दशाश्वमेध से मैदागिन तक किया भ्रमण

वाराणसी, 12 जुलाई (हि.स.)। सावन मास में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र और उसके मार्गों को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम ने विशेष अभियान की शुरुआत की है। इसी क्रम में शनिवार शाम को महापौर अशोक तिवारी ने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा सहित अधिकारियों के साथ चितरंजन पार्क दशाश्वमेध से मैदागिन तक पैदल भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने का संदेश दिया।

महापौर ने इस दौरान दुकानदारों और राहगीरों से प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग बंद करने की अपील की और उन्हें कपड़े से बने झोले वितरित किए। उन्होंने बताया कि गोदौलिया से मैदागिन तक के क्षेत्र को ‘प्लास्टिक फ्री जोन’ घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में अब प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करने पर संबंधित व्यक्ति या प्रतिष्ठान पर जुर्माना लगाया जाएगा। महापौर ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्लास्टिक के उपयोग पर रोकथाम के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके लिए जगह-जगह होर्डिंग, बैनर लगाए जाएं और नगर निगम का टोल फ्री नंबर 1533 आमजन को बताया जाए, ताकि लोग किसी भी शिकायत के लिए सीधे संपर्क कर सकें।

इस दौरान नगर निगम की आई0ई0सी0 टीम तख्तियां लहराकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैला रही थी। दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों में गीले और सूखे कचरे के लिए दो अलग-अलग डस्टबिन रखने की अपील भी की गई। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि सावन माह में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु काशी पहुंचते हैं, ऐसे में मंदिर परिक्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रों में विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सड़कों पर कूड़ा न फेंकें, प्लास्टिक का उपयोग न करें और नगर निगम के साथ मिलकर काशी को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श शहर बनाएं।

इस जागरूकता अभियान में उपसभापति नरसिंह दास, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चौधरी, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन, क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव, डाक्यूमेंट मैनेजर प्रीति सिंह सहित नगर निगम की टीम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी