मारपीट के दो आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल
कोडरमा, 12 जुलाई (हि.स.)। डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश और पुलिस पदाधिकारी कमल लाल तांती ने मारपीट कांड के नामजद आरोपित रामलाल यादव एवं सनोज कुमार यादव को छापेमारी कर विगत रात्रि उनके निवास स्थान महथाडीह से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने गिर
Arrested


कोडरमा, 12 जुलाई (हि.स.)। डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश और पुलिस पदाधिकारी कमल लाल तांती ने मारपीट कांड के नामजद आरोपित रामलाल यादव एवं सनोज कुमार यादव को छापेमारी कर विगत रात्रि उनके निवास स्थान महथाडीह से गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने गिरफ्तारी की पूरी प्रक्रिया करते हुए आरोपित का सदर अस्पताल कोडरमा में स्वास्थ्य जांच कराकर व्यवहार न्यायालय कोडरमा में पेशी के लिए प्रस्तुत किया।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से शनिवार को उन्हें कोडरमा जेल भेज दिया गया। डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने कहा पुलिस के पैनी नजर से मुजरिम का बचना मुश्किल है।

उल्लेखनीय है कि डोमचांच थाना मे अजय कृष्ण डोमचांच निवासी ने लिखित आवेदन देकर जानलेवा हमला, मारपीट, गाली गलौज, छिनतई और रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप महथाडीह निवासी रामलाल यादव, नकुल यादव पर लगाया था। साथ ही

सनोज यादव उर्फ सोनू सागर, सुनील यादव सहित अन्य लोगों को भी आरोपित बनाया था।

इसे लेकर डोमचांच थाने में कांड संख्या (43/25 )दर्ज हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर