Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--तलाक के बाद पत्नी की धमकी से उठाया खौफनाक कदम
हमीरपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। पत्नी से कुछ दिनों पूर्व हुए अलगाव के बाद युवक ने कमरे में अंदर से कुंडी बंद करके पंखे में रस्सी डालकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को मोर्चरी पहुंचाया। मृतक सात भाइयों में सबसे छोटा था और दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। इसके एक छह माह की बच्ची है।
सुमेरपुर कस्बे की नई बस्ती में गुटका फैक्टरी के समीप रहने वाले सुरेश चंद शिवहरे के छोटे बेटे अभय उर्फ गोलू शिवहरे ने रिहायसी मकान की छत में बने कमरे में अंदर से कुंडी बंद करके फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का पत्नी से कुछ दिन पूर्व अलगाव हुआ है। इससे वह परेशान रहता था। इसने पंधरी निवासी दिया वर्मा से दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था।
मृतक के बड़े भाई भोले ने बताया कि सात भाइयों में गोलू सबसे छोटा था। जब से उसने प्रेम विवाह किया था। किसी भाई को ज्यादा मतलब नहीं था। अभी कुछ दिन पूर्व उन दोनों के मध्य तलाक हुआ था। तभी से वह मानसिक तनाव में रहता था। घटना के एक दिन पूर्व उसने कुछ लोगों से आत्महत्या करने का जिक्र किया था। मृतक के बड़े भाई दुर्गेश शिवहरे ने बताया कि अदालत से तलाक होने के बाद उसकी पत्नी उसे फोन से परेशान कर रही थी। इसी से दबाव में आकर भाई ने आत्महत्या की है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने शनिवार को बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा