Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 12 जुलाई (हि.स.)। जिला स्थित महिला कॉलेज चाईबासा के बीएड विभाग की एनएसएस इकाई की ओर से शनिवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम वन महोत्सव सप्ताह (एक से सात जुलाई) की श्रृंखला में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ आरके चौधरी ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बीएड एनएसएस यूनिट सामाजिक सरोकारों से जुड़े सराहनीय कार्य कर रही है और ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के वोकेशनल सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ संजीव आनंद ने धरती को मां बताते हुए कहा कि मौजूदा दौर में पौधारोपण सबसे पुण्य का कार्य है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए उपहार होगा।
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ निवारण महथा ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधे रांची स्थित उदय शंकर ओझा ट्रस्ट ने भेंट किया था। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राजू ओझा ने बताया कि ऐसे संस्थानों को जो पौधारोपण करना चाहते हैं, ट्रस्ट निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराता है।
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन ने बताया कि वन सप्ताह के दौरान नेचर इज ब्यूटीफूल थीम पर वीडियो मेकिंग और डिजिटल कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वीडियो प्रतियोगिता में सुप्रिया कर मोदक, कंचनलता गगराई और फूलकुमारी दास और कार्ड मेकिंग में कंचनलता गगराई, सौम्य जागृति और रिया चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं को उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डॉ सुचिता बाड़ा, बबीता कुमारी, प्रीति देवगम, सितेंद्र रंजन सिंह, धनंजय कुमार, मदन मोहन मिश्रा और बीएड सेमेस्टर एक और तीन की छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्पित सुमन ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक