Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अलीपुरद्वार, 12 जुलाई (हि. स.)। बक्शीरहाट छोटो घुमा इलाके में शनिवार सुबह कमरे घर के पास से गृहिणी का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। मृत गृहिणी का नाम सम्मति चौधरी है। उनके पति गुवाहाटी में काम करते है। उनका बेटा कूचबिहार में रहता है। गृहिणी अपनी सास और देवर के साथ घर पर रहती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह जब तय समय के बाद भी गृहिणी ने दरवाजा नहीं खोला तो उनकी सास ने खटखटाना शुरू कर दिया। जब कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा खोलकर देखने पर उनके होश उड़ गए। उन्होंने बिस्तर के पास खून पड़ा देखा। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने गृहिणी की तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद परिवार और पड़ोसियों ने आखिरकार घर के पास नदी के किनारे रक्तरंजित हालत में शव पड़ा देखा। पुलिस को आनन-फानन में सूचना दी गई। बक्शीरहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका का मोबाइल घर से बरामद किया। इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि गृहिणी की हत्या कर उसे जंगल में फेंक दिया गया है। बक्शीरहाट थाने की पुलिस जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार