Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजकोट, 12 जुलाई (हि.स.)। देश के 47 स्थानों पर 16वां राष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस क्रम में शनिवार को राजकोट स्थित जगजीवनराम रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित रोजगार मेले में भारत सरकार की केंद्रीय राज्य मंत्री (उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय) एवं भावनगर-बोटाद लोकसभा क्षेत्र की सांसद निमुबेन जयंतिभाई बांभणिया की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर निमुबेन बांभणिया ने मोदी सरकार की योजनाओं को युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का आधार बताया। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला, सिर्फ रोजगार देने का माध्यम नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नए भारत की संकल्पना का मंच है। 85 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बांभणिया ने कहा कि रेलवे, डाक और बैंक जैसे महत्वपूर्ण विभागों में नियुक्त हुए युवा अब देश की सेवा का दायित्व उठाएंगे।
इस अवसर पर राजकोट की मेयर नयनाबेन पेढडीया, राज्यसभा सांसद रामभाई मोकरिया, विधायक डॉ. दर्शिताबेन शाह, विधायक रमेशभाई टीलालाजी, भाजपा अध्यक्ष माधव दवे, डीआरएम अश्वनी कुमार तथा एडीआरएम कौशल कुमार चौबे भी मौजूद थे।
----
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad