Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर परिसर दड़ूही के साथ ही कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की सुविधा मिलेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से तकनीकी विवि को कामकाजी महिला छात्रावास के निर्माण बारे पत्राचार शुरू हो गया है, जिसमें लगभग आठ करोड़ 41 लाख रूपये का बजट का प्रावधान किया गया है। तकनीकी विवि के कुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा ने कहा कि कामकाजी महिला छात्रावास के निर्माण से यूनिवर्सिटी सहित अन्य विभागों में कार्यरत महिलाओं को आवास की सुविधा मिलेगी। कामकाजी महिला छात्रावास में 50 महिलाओं को रहने की व्यवस्था होगी। कुलपति ने इस पहल के लिए तकनीकी विवि परिसर को कामकाजी महिला छात्रावास के लिए चयनित करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार जताया किया है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही भूमि सहित अन्य प्रक्रिया पूरा करने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय किया जाएगा, ताकि भवन निर्माण शुरू हो सकें। उन्होंने कहा कि तकनीकी विवि की ओर से कामकाजी महिला छात्रावास भवन निर्माण के लिए पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।
एचपीएसआईडीसी जल्द बनेगा भवन की डीपीआर
महिला एवं बाल विकास विभाग निदेशालय ने कामकाजी महिला छात्रावास भवन को लेकर हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (एचपीएसआईडीसी) को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को एचपीएसआईडीसी के महाप्रबंधक राजेश्वर गोयल की अगुवाई में टीम ने दड़ूही में प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक ने कहा कि जल्द ही डीपीआर बनाने की प्रक्रिया सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएगी, ताकि भवन निर्माण शुरू किया जा सकें। इस मौके पर तकनीकी विवि के कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर, परियोजना अधिकारी अमित ठाकुर भी मौजूद रहे। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता के तहत कामकाजी महिला छात्रावास के लिए बजट मिला है, जिसके तहत हमीरपुर जिला में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की सुविधा मुहैया करवाने के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला