Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 12 जुलाई (हि.स.)। नेशनल हाइवे 9 पर हिसार रोड पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव धांगड़ के पास बने ओवरब्रिज के पास स्कूटी सवार युवक अचानक ट्रक के आगे आ गए। ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ब्रेक तो लगा दिए लेकिन स्कूटी फिसलते हुए ट्रक के नीचे आ गई। इस हादसे में स्कूटी सवार युवकों की जान तो बच गई लेकिन उन्हें मामूली चोटें आई है वहीं ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को संभाला और स्कूटी को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला। अगर ट्रक चालक ब्रेक नहीं लगता तो दोनों युवकों की जान भी जा सकती थी। मिली जानकारी के अनुसार गांव बड़ोपल निवासी दो युवक स्कूटी पर सवार होकर फतेहाबाद से वापस अपने गांव की ओर जा रहे थे जबकि एक ट्रक हिसार से फतेहाबाद शहर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान जैसे ही स्कूटी सवार युवक धांगड़ ओवरब्रिज के पास पहुंचे तो अचानक स्कूटी फिसल गई और दोनों युवक स्कूटी सहित ट्रक के आगे गिर गए। ट्रक ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगा दिए, इस कारण युवकों की जान बच गई, मगर सडक़ पर गिरने से उनके हल्की चोटें आई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा