लोधेश्वर महादेवा मंदिर में श्रावण मेले की तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एक माह तक चलेगा पावन मेला
लोधेश्वर महादेवा मंदिर में श्रावण मेले की तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा


बाराबंकी, 12 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय रविवार दोपहर लगभग 2 बजे उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा मंदिर पहुंचे। श्रावण मास के सोमवार को लगने वाले मेले की तैयारियों का उन्होंने मौके पर जाकर गहन निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंदिर के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, अभरण सरोवर, चेंजिंग रूम एवं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। सभी संबंधित अधिकारियों को श्रावण माह मेले के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोधेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर पूजा-अर्चना व जलाभिषेक किया और जनकल्याण की कामना की।

डीएम ने बताया कि श्रावण माह में प्रतिवर्ष एक माह तक चलने वाला यह मेला शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिसमें पीएसी बटालियन और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस मौके पर एडीएम अरूण कुमार सिंह, एसडीएम रामनगर विवेकशील यादव, तहसीलदार विपुल सिंह, क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे, महादेव चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी