तीन वांछित नक्सलियों के खिलाफ न्यायालय से जारी हुआ इश्तेहार
पश्चिम सिंहभूम, 12 जुलाई (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना के पुराने मामले में तीन वांछित नक्सलियों के खिलाफ न्यायालय से इश्तेहार जारी हुआ । पुलिस ने आरोपितों के घरो पर इश्तेहार चिपकाया। तीनों नक्सलियों में सोनाराम होनहांगा उर्फ चिंता नाग
नक्सली के विरुद्ध  जारी इस्तेहार की तामिला करते पुलिस कर्मी


पश्चिम सिंहभूम, 12 जुलाई (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना के पुराने मामले में तीन वांछित नक्सलियों के खिलाफ न्यायालय से इश्तेहार जारी हुआ । पुलिस ने आरोपितों के घरो पर इश्तेहार चिपकाया। तीनों नक्सलियों में सोनाराम होनहांगा उर्फ चिंता नाग डुवार उर्फ सुदेश होनहांगा, लालु उर्फ लालजीत उर्फ जोन पूर्ति और सुबनी उर्फ सूरजमनी उर्फ लोलो चाम्पिया शामिल है। इन आरोपितों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक