Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 12 जुलाई (हि.स.) । श्रावण मास की शुरुआत होते ही जनपद में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। शनिवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने खुद मोर्चा संभालते हुए कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व सुविधाओं के इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने साफ कहा—श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बरेली-बदायूं रोड से हुई शुरुआत
एसएसपी ने सबसे पहले बरेली-बदायूं रोड स्थित कांवड़ मार्ग का दौरा किया। रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए विश्राम स्थलों की सफाई, पेयजल, शौचालय और छायादार इंतजामों को परखा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह क्रियाशील हों और जो खराब हैं, उन्हें तुरंत ठीक कराया जाए।
रामगंगा तिराहा और कांवड़ सेल का लिया जायजा
रामगंगा तिराहा पर बने रेडिया शाखा और कांवड़ सेल का एसएसपी ने निरीक्षण किया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति और सक्रियता का परीक्षण भी किया गया। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहनी चाहिए।
झुमका तिराहे पर बनेगा नया कट
कांवड़ यात्रा मार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए झुमका तिराहे पर नया कट बनाए जाने के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि इससे श्रद्धालुओं को शहर की ओर आने-जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
ढाबा संचालकों को भी सौंपी गई जिम्मेदारी
फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा से लेकर रामपुर-बरेली बॉर्डर तक एसएसपी का निरीक्षण जारी रहा। टोल प्लाजा के पास स्थित ढाबा संचालकों को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी रूप से बैठने और खाने-पीने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा थाना प्रभारियों को एंडवास कैमरे (भीड़ गिनने वाले कैमरे) लगाने के निर्देश भी दिए गए।
विश्राम स्थलों पर व्यवस्थाएं होनी चाहिए चाक-चौबंद
मीरगंज क्षेत्र में बनाए गए विश्राम स्थल पर पहुंचकर एसएसपी ने पानी, टेंट, सफाई और चिकित्सा सेवाओं की भी पड़ताल की। उन्होंने दो टूक कहा—कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा तीनों को बराबरी से प्राथमिकता दी जाए।
सभी वरिष्ठ अफसर रहे साथ
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ प्रथम आशुतोष शिवम, सीओ द्वितीय समेत एलआईयू, मीरगंज, आंवला और हाइवे थानों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार