Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनाैल, 12 जुलाई (हि.स.)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल में 14 जुलाई को सुबह नौ बजे महेन्द्रगढ, रेवाड़ी, चरखी दादरी व झज्जर जिला के आईटीआई पास युवाओं के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में अनेक कंपनियों के प्रतिनिधि छात्रों का चयन करेंगे।
प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने शनिवार को बताया कि इस मेले में आईटीआई पास आउट छात्र, अंतिम वर्ष में पढ़ रहे आईटीआई छात्र तथा 10वीं व 12वीं पास युवा जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस वह भाग ले सकते हैं। इसके अलावा अप्रेंटिसशिप कर चुके छात्र भी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेले में छात्रों को अप्रेंटिसशिप व नौकरी के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। कुछ कम्पनियों की ओर से आईटीआई के अलावा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों का चयन भी किया जाएगा। आईटीआई की आईएमसी सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने भी सभी योग्य प्रशिक्षुओं से इस मौके का लाभ उठाने का आह्वान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला