Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
— 17-18 अगस्त को अयोध्या में राष्ट्रीय चिंतन शिविर में अधिक भागीदारी की अपील
मीरजापुर, 12 जुलाई (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) की ओर से शनिवार को अहरौरा स्थित दुर्गा जी मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के किसानों व आम नागरिकों को बिजली, पानी, जर्जर सड़कों, सिंचाई की बदहाल व्यवस्था और सरकारी उपेक्षा से हो रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान भाकियू नेताओं ने तहसील प्रशासन के माध्यम से शासन को पत्रक सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। बैठक की अध्यक्षता राम नरेश बिंद ने की।
नेताओं ने कहा कि अहरौरा क्षेत्र के ग्रामीणों को बिजली कटौती, पेयजल संकट, सिंचाई की खराब व्यवस्था और जर्जर सड़कों से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गोपाल दास गुप्ता ने कहा कि अदलहाट फीडर की हालत सबसे ज्यादा खराब है। घंटों बिजली गुल रहती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और किसानों की फसल दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने नायब तहसीलदार प्रताप नारायण ओझा को ज्ञापन सौंपकर शासन-प्रशासन का ध्यान समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया। ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी गई कि अगर समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो किसान संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। संचालन जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ डॉ. जेएस मौर्य ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से भाकियू लोकशक्ति के मुख्य महासचिव बजरंगी कुशवाहा, महासचिव करुणा शंकर शुक्ला, अखिलेश त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय, वंश मणि दुबे समेत कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।
संगठन का हुआ विस्तार
बैठक में संगठन के विस्तार पर भी निर्णय लिया गया। नंदलाल सिंह पटेल को अहरौरा तहसील उपाध्यक्ष, दीपक सिंह को तहसील सचिव, धर्मेंद्र चौहान को ब्लॉक उपाध्यक्ष जमालपुर एवं राजकुमार सिंह को अहरौरा नगर अध्यक्ष
के रूप में मनोनीत किया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने नवमनोनीत सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील और सक्रिय रहने की अपेक्षा जताई।
राष्ट्रीय चिंतन शिविर में भागीदारी की अपील
बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से 17-18 अगस्त को अयोध्या के भरत कुंड परिसर में आयोजित राष्ट्रीय चिंतन शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह शिविर किसानों की राष्ट्रीय रणनीति तय करने के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा