लखनऊ: छह साल की बच्ची की हत्या में माैसी गिरफ्तार
लखनऊ, 12 जुलाई (हि.स.)। इंदिरा नगर थानाक्षेत्र में छह साल की बच्ची की हत्या में उसकी माैसी काे पुलिस ने शनिवार काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने सीतापुर जिले के ग्राम बिलासपुर निवासी
पकड़ी गई आरोपित महिला


लखनऊ, 12 जुलाई (हि.स.)। इंदिरा नगर थानाक्षेत्र में छह साल की बच्ची की हत्या में उसकी माैसी काे पुलिस ने शनिवार काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने सीतापुर जिले के ग्राम बिलासपुर निवासी समसुद्दीन ने आठ जुलाई काे शिकायत दर्ज करायी थी।उसने बताया कि उसकी पत्नी की बहन रूबीना ने बेटी आईसा काे पढ़ाने के नाम पर तीन माह पूर्व अपने साथ लखनऊ के इंदिरानगर लेकर गई थी। उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला रूबीना काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक