Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। लिवरपूल ने पिछले सप्ताह कार दुर्घटना में डिओगो जोटा की मृत्यु के बाद उनके द्वारा पहनी गई जर्सी नंबर 20 को रिटायर कर दिया है। क्लब ने जोटा के सम्मान में सभी स्तरों पर जर्सी नंबर 20 को रिटायर करने का ऐलान किया है। 28 साल के पुर्तगाली फुटबॉलर जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा (जो स्वयं फुटबॉल खिलाड़ी थे) की स्पेन के उत्तर-पश्चिमी शहर जमोरा के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
शुक्रवार को लिवरपूल ने कहा कि महिला टीम और अकादमी सहित क्लब के सभी स्तरों पर उनके नंबर को रिटायर कर दिया जाएगा।
प्रीमियर लीग क्लब ने एक बयान में कहा, यह वह नंबर था जिसे वह गर्व और विशिष्टता के साथ पहनते थे और इस प्रक्रिया में हमें अनगिनत जीत दिलाते रहे। जोटा ने अभी-अभी अपने करियर का सबसे सफल सत्र पूरा किया था- जिसमें उन्होंने लिवरपूल को रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 20वां इंग्लिश लीग खिताब दिलाया था और पुर्तगाल के साथ यूईएफए नेशंस लीग जीती थी। डिओगो जोटा हमेशा लिवरपूल फुटबॉल क्लब के नंबर 20 खिलाड़ी रहेंगे।
डिओगो जोटा ने कुल मिलाकर लिवरपूल के लिए 182 मैच खेले और 65 गोल दागे। साथ ही प्रीमियर लीग के साथ-साथ एफए कप और इंग्लिश लीग कप भी जीता।
लिवरपूल ने कहा कि उसने उनके परिवार से सलाह-मशविरा करने के बाद यह फैसला लिया।
लिवरपूल के मालिक फेनवे स्पोर्ट्स के फुटबॉल सीईओ माइकल एडवर्ड्स ने कहा, एक क्लब के रूप में हम सभी अपने समर्थकों की भावनाओं से अच्छी तरह वाकिफ थे और हमने भी बिल्कुल वैसा ही महसूस किया।
उन्होंने आगे कहा, मेरा मानना है कि लिवरपूल फुटबॉल क्लब के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी व्यक्ति को ऐसा सम्मान दिया गया है। इसलिए, हम कह सकते हैं कि यह एक अनोखे और अद्भुत व्यक्ति के लिए एक अनूठी श्रद्धांजलि है। इस टीम नंबर को रिटायर करके, हम इसे शाश्वत बना रहे हैं और इसलिए इसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।
लिवरपूल और पुर्तगाल के खिलाड़ी पिछले सप्ताहांत जोटा और उनके भाई के अंतिम संस्कार में उनके परिवार और दोस्तों के साथ शामिल हुए। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए क्लब के एनफील्ड स्टेडियम के बाहर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे