Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 12 जुलाई (हि.स.)। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने शनिवार को नागरिक अस्पताल जयसिंहपुर में 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भवन का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर यादविंदर गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है और इस भवन के निर्माण से अस्पताल की प्रशासनिक व्यवस्था अधिक व्यवस्थित और प्रभावशाली होगी। उन्होंने कहा कि इस भवन में खंड चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय रहेगा जिससे यहां की स्वास्थ्य सुविधाएं और भी सुदृद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्मित होते ही यहां पर स्थाई खंड चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जयसिंहपुर के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी और हेल्थ एजुकेटर के पद की लंबे समय से चल रही मांग को पूर्ण किया गया है।
गोमा ने कहा कि स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विधान सभा क्षेत्र में एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जा रहा है। इस संस्थान में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा आधुनिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आदर्श स्वास्थ्य केंद्र में उपकरणों और मशीनों को खरीदने के लिये एक-एक करोड़ रुपये उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया