Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 12 जुलाई (हि.स.)। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में बारिश के बाद परिसर में उगे घास-फूस और झाड़ियों को लेकर छात्रों ने चिंता जताई है। जेसीएम के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष राणा के नेतृत्व में छात्रों ने शनिवार को विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव वासुदेव प्रसाद द्विवेदी को इस संबंध में मांग पत्र सौंपा।
छात्रों ने कहा कि घास-फूस और झाड़ियों के कारण परिसर की कई जगहों पर चलना मुश्किल हो गया है और इससे जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा भी बढ़ गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक सफाई को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं को असुविधा हो रही है।
जेसीएम ने मांग किया कि इन समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए और परिसर को स्वच्छ बनाया जाए।
मौके पर मनीष राणा के साथ सचित रंजन, अरविंद बैठा, आयुष तिर्की, राहुल पांडेय, प्रेम कुमार, साहित्य रंजन, दीपक उरांव, राहुल कुमार सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar