गुरुग्राम: पिता ने रखी थी स्कूल की आधारशिला, अब मंत्री बेटे ने शुरू कराया भवन निर्माण
-मंत्री ने फर्रुखनगर खंड के ग्राम बुढेड़ा में राजकीय विद्यालय के भवन की रखी आधारशिला गुरुग्राम, 12 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को फर्रुखनगर ब्लॉक के गांव बुढेड़ा में राजकीय विद्यालय के नए भवन की आधारश
गुरुग्राम के फर्रुखनगर खंड के ग्राम बुढेड़ा में राजकीय विद्यालय के भवन की आधारशिला रखते मंत्री राव नरबीर सिंह।


-मंत्री ने फर्रुखनगर खंड के ग्राम बुढेड़ा में राजकीय विद्यालय के भवन की रखी आधारशिला

गुरुग्राम, 12 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को फर्रुखनगर ब्लॉक के गांव बुढेड़ा में राजकीय विद्यालय के नए भवन की आधारशिला रखी। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों व स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि जिस विद्यालय के पुराने भवन की नींव कभी उनके पिताजी ने रखी थी, आज उसी विद्यालय के नवीन भवन की आधारशिला उनके कर-कमलों से रखी जा रही है। यह उनके लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षण है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की स्पष्ट सोच है कि शिक्षा ही समाज के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। इसी लक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में शिक्षा क्षेत्र में सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों के तहत आज ग्रामीण क्षेत्रों में नए विद्यालय भवन, स्मार्ट क्लास रूम, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, खेल मैदान जैसी सुविधाएं तेजी से विकसित की जा रही हैं।

राव ने कहा कि बुढेड़ा में बनने वाला यह नया विद्यालय भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इस भवन में कुल 15 कमरे होंगे, जिनमें 10 कक्षा-कक्ष, एक प्रिंसिपल रूम, तीन आधुनिक प्रयोगशालाएं तथा अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए एक बहुउद्देशीय कक्ष शामिल होगा। इसकी कुल लागत लगभग 1.79 रुपये करोड़ होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि ग्रामीण अंचलों में भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व आधुनिक शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि केवल विद्यालय भवन ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में विकास की धारा बहाई जाएगी।

पर्यावरण मंत्री ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण पर भी बल देते हुए उपस्थितजन से पॉलीथीन मुक्त गुरुग्राम बनाने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे कपड़े के थैले, फिर से प्रयोग योग्य सामान का उपयोग करें। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन, खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी रणबीर, सरपंच सोनू यादव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, ब्लॉक एवं पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय स्टाफ, अभिभावकगण एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर