Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर कमिश्नर डॉ गौरव सैनी ने शनिवार सुबह जगतपुरा ,मालवीय नगर, सांगानेर जोन की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर ने झालाना कच्ची बस्ती में आमजन को सफाई रखने,खुले में कचरा न फेंकने की समझाइश की। इसके साथ ही दुकानदारों को नीले व हरे डस्टबिन रखने,रोड पर कचरा नहीं डालने की सख्त हिदायत दी।
निगम कमिश्नर ने आमजन से डोर टू डोर कचरा संग्रहण के तहत आने वाले हूपर का फीडबैक लिया। साथ ही संबंधित सफाई निरीक्षक को भी सफाई व्यवस्था के लिए पाबंद किया। कमिश्नर ने फॉगिंग मशीनों का भी निरीक्षण किया और मानसून में आमजन को मौसमी बीमारियों से बचने के लिए फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश