गोशाला में घुसा तेंदुआ, पटाखे छोड़ने और ढोल बजाने पर खेतों में भाग गया
वन विभाग की टीम राम्पुरा के खेतों में सर्च अभियान चलाया लेकिन तेंदुए का पता नहीं चला : वन रेंजर
तेंदुआ


मुरादाबाद, 12 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना छजलैट क्षेत्र के रम्पुरा स्थित एक गोशाला में शनिवार शाम को अचानक तेंदुआ घुस गया। गौशाला में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के अनुसार पटाखे छोड़े तो वह कहीं चला गया लेकिन कुछ देर बाद फिर वापस आ गया उसके बाद फिर से पटाखे छोड़े गए और ढोल बजाया गया तो जंगली तेंदुआ खेतों में भाग गया।

छजलैट क्षेत्र के रम्पुरा स्थित श्री गोपाल गोशाला के केयर टेकर रमेश व श्योप्रसाद ने बताया कि वह दोनों आज शाम लगभग साढ़े पांच बजे से ड्यूटी पर थे। शाम करीब 6 बजे गोशाला में गोवंश रंभाने लगे। इस पर रमेश ने टॉर्च की रोशनी से देखा तो तेंदुआ गोशाला की दीवार पर चढ़ा था। उसने शोर मचाते हुए पटाखे छोड़े तो वह पीछे की ओर कूद गया। लेकिन कुछ देर बाद ही तेंदुआ फिर आ गया। रमेश ने इसकी सूचना फोन से ग्राम प्रधान शमीम अहमद को दी। ग्रामीणों ने पटाखे छोड़ते हुए काफी देर तक ढोल बजाया तो तेंदुआ खेतों में भाग गया। रात्रि नौ बजे तक तेंदुआ वापस आने की कोई सूचना नहीं मिली है।

वन रेंजर गिरीशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि थाना छजलैट क्षेत्र के रम्पुरा स्थित श्री गोपाल गोशाला में आज शाम दो बार तेंदुआ आने की सूचना मिली थी। इसके बाद वन विभाग की टीम राम्पुरा के खेतों में सर्च अभियान चलाया लेकिन तेंदुए का पता नहीं चला है। कल सुबह फिर राम्पुरा के खेत में सर्च अभियान चलाया है‌।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल