फतेहाबाद: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी
फतेहाबाद, 12 जुलाई (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस द्वारा आर्थिक अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आर्थिक अपराध शाखा को शनिवार को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली, जिसमें विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्
थाना सदर फतेहाबाद


फतेहाबाद, 12 जुलाई (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस द्वारा आर्थिक अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आर्थिक अपराध शाखा को शनिवार को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली, जिसमें विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतबीर सिंह पुत्र राजविंदर सिंह निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। आरोपी को आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद की टीम द्वारा दबोच कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। यह कार्रवाई गांव खाबड़ा खुर्द निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग सुभाष की शिकायत के आधार पर की गई, जिन्होंने आरोप लगाया कि उनके पौत्र को ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई के लिए भेजने के नाम पर सात लाख से अधिक की ठगी की गई। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि पीड़ित परिवार ने वीएसएस वीजा स्पोर्ट सर्विसिस नामक एक कथित वीजा कंपनी से इंटरनेट के माध्यम से संपर्क किया। कंपनी ने शुरुआत में 10 हजार प्रोसेसिंग फीस, बाद में 6 लाख 55 हजार आरटीजीएस के माध्यम से और 38 हजार रुपये क्रेडिट कार्ड के माध्यम से वसूले। जब पीड़ित ने दोबारा संपर्क साधा, तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकियां तक दी गईं। इस पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक संदीप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सतबीर सिंह उक्त फर्जी वीजा कंपनी का निदेशक है और इस फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेजी से जारी हैं। पुलिस टीम द्वारा बैंक ट्रांजैक्शन, कॉल रिकॉड्र्स, डिजिटल पेमेंट स्क्रीनशॉट और अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा