फिडे महिला विश्व कप: वंतिका ने पूर्व विश्व चैंपियन उशेनीना को हराया, पद्मिनी टूर्नामेंट से बाहर
बटुमी (जॉर्जिया), 12 जुलाई (हि.स.)। फिडे महिला विश्व कप में भारत की वूमन ग्रैंडमास्टर वंतिका अग्रवाल ने जबरदस्त मुकाबले में पूर्व विश्व चैंपियन एना उशेनीना (यूक्रेन) को टाईब्रेक में हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं दूसरी ओर, पद्मिनी राउत को स्
भारतीय ग्रैंड मास्टर वंतिका


बटुमी (जॉर्जिया), 12 जुलाई (हि.स.)। फिडे महिला विश्व कप में भारत की वूमन ग्रैंडमास्टर वंतिका अग्रवाल ने जबरदस्त मुकाबले में पूर्व विश्व चैंपियन एना उशेनीना (यूक्रेन) को टाईब्रेक में हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं दूसरी ओर, पद्मिनी राउत को स्विट्जरलैंड की पूर्व विश्व चैंपियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के हाथों हार का सामना करना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

दूसरे दौर के मुकाबले में वंतिका और उशेनीना के बीच स्कोर 3-3 से बराबरी पर था, जिसके बाद मुकाबला टाईब्रेक में गया। दोनों खिलाड़ियों ने क्लासिकल गेम्स में एक-दूसरे को हराया, जिसके चलते मुकाबला रैपिड टाईब्रेक में पहुंचा। वंतिका ने काले मोहरों से खेलते हुए पहली जीत दर्ज की, लेकिन उशेनीना ने स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया।

आगे के ड्रॉ ने मुकाबले को 5-5 मिनट के ब्लिट्ज गेम तक पहुंचा दिया, जहां हर खिलाड़ी को 3 सेकेंड की अतिरिक्त समय-सीमा मिल रही थी। इसी हाई-प्रेशर गेम में उशेनीना की एक बड़ी चूक का फायदा उठाकर वंतिका ने बढ़त बनाई और अंततः 4.5-3.5 से मैच जीतकर तीसरे राउंड में जगह बनाई। अब उनका सामना रूस की अनुभवी ग्रैंडमास्टर कैटेरीना लाग्नो से होगा।

पद्मिनी ने गंवाया मौका, कोस्टेनियुक ने किया बाहर

पद्मिनी राउत ने रैपिड टाईब्रेक के पहले गेम में जीत हासिल कर बढ़त बनाई, लेकिन कोस्टेनियुक ने ‘विन-ऑन-डिमांड’ की स्थिति में स्कोर बराबर कर दिया। चौथे सेट के पहले गेम में पद्मिनी को सफेद मोहरों से हार मिली और दूसरे गेम में जब वह हार की ओर थीं, तब कोस्टेनियुक ने मूव्स रिपीट कर ड्रॉ लिया, जो उन्हें अगले राउंड में ले जाने के लिए काफी था।

अब भी पांच भारतीय हैं प्रतियोगिता में

वंतिका की जीत के साथ भारत की पांच महिला शतरंज खिलाड़ी अब भी इस टूर्नामेंट के आखिरी 32 खिलाड़ियों में बनी हुई हैं। शीर्ष तीन खिलाड़ी 2026 महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी।

तीसरे राउंड में भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले:

कोनेरु हम्पी बनाम क्लाउडिया कुलोन (पोलैंड)

डी. हरिका बनाम स्तावरूला त्सोलाकिडु (ग्रीस)

आर. वैषाली बनाम कैरीसा यिप (अमेरिका)

दिव्या देशमुख बनाम टियोडोरा इनजाक (सर्बिया)

भारतीय शतरंज प्रेमियों की निगाहें अब इन मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां हर जीत भारत को चैंपियनशिप की ओर एक कदम और करीब ले जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे