परीक्षा केवल ज्ञान की नहीं, बल्कि धैर्य, अनुशासन व सही रणनीति की भी परीक्षा है - विपिन दुबे
जगदलपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। ज्ञानगुड़ी में अध्ययनरत छात्रों को आगामी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट, जेईई, पीएटी, नर्सिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से सहायक कलेक्टर विपिन दुबे ने
सहायक कलेक्टर विपिन दुबे ने छात्रों को दिए टिप्स


जगदलपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। ज्ञानगुड़ी में अध्ययनरत छात्रों को आगामी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट, जेईई, पीएटी, नर्सिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से सहायक कलेक्टर विपिन दुबे ने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और रणनीतियां बताई। शनिवार को ज्ञानगुड़ी में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीट, जेईई, पीएटी, बीएससी नर्सिंग, पीईटी, आईआईएसईआर परीक्षा केवल ज्ञान की नहीं, बल्कि धैर्य, अनुशासन और सही रणनीति की भी परीक्षा है।उन्होंने कहा कि सही दिशा में किया गया प्रयास निश्चित रूप से सफलता दिलाता है।

उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिए कि पाठ्यक्रम और समय प्रबंधन में सबसे पहले, एनसीईआरटी आधारित परीक्षा के पूरे पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझें। प्रत्येक विषय के लिए एक समय सारिणी बनाएं। कठिन विषयों पर अधिक समय दें, लेकिन किसी भी विषय को पूरी तरह से नजर अंदाज न करें। विषयों की समझ पर ध्यान दें। रट्टा मारने के बजाय, अवधारणाओं को समझने पर जोर दें। यदि आपकी नींव मजबूत होगी, तो जटिल प्रश्नों को हल करना आसान हो जाएगा। महत्वपूर्ण सिद्धांतों, सूत्रों और जीव विज्ञान के डायग्राम को दोहराते रहें। अभ्यास और मॉक टेस्ट जो ज्ञानगुड़ी में प्रति सप्ताह होता है,नियमित रूप से दें और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करें। यह आपको परीक्षा पैटर्न, समय प्रबंधन और अपनी कमजोरियों को समझने में मदद करेगा। मॉक टेस्ट देने के बाद, अपनी गलतियों का विश्लेषण करें और उन्हें सुधारने पर काम करें।अपनी पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। पर्याप्त नींद लें, पौष्टिक भोजन खाएं और हल्का व्यायाम करें। तनाव को दूर करने के लिए छोटे-छोटे ब्रेक लेना और अपनी पसंद की गतिविधियां करना फायदेमंद होगा।

सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास सफलता की कुंजी है। अपने ऊपर विश्वास रखें और खुद को हतोत्साहित न होने दें। यदि आप तनाव महसूस करते हैं, तो अपने शिक्षकों, माता-पिता या प्रभारी अलेकजेंडर चेरियन से बात करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विद्यार्थियों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी छात्रों को उनकी आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि वे लगन और मेहनत से अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। इस दाैरान ओआईसी अलेक्जेंडर एम चेरियन मनीष श्रीवास्तव, संजीव विश्वास, जी श्रीनिवास राव, देवेश पाणिग्रही, नरेंद्र पाणिग्रही उपस्थित थे ।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे