Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 12 जुलाई (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में शनिवार को पीसी-पीएनडीटी जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता उपायुक्त-सह-समुचित पदाधिकारी चंदन कुमार ने की। बैठक में सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, सिविल सर्जन डॉ. सुशांतों माझी और तीनों अनुमंडल के एसडीओ सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जिले में 20 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं, जिनमें 13 सक्रिय हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर पांच अल्ट्रासाउंड केंद्रों के साथ एमओयू किया गया है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को कम से कम एक बार निःशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जाएगी। उपायुक्त ने सभी केंद्रों का डीआईएमसी चेकलिस्ट के आधार पर नियमित निरीक्षण कर अगली बैठक में प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी केंद्र ऑनलाइन फॉर्म-एफ अनिवार्य रूप से जमा कराएं।
बैठक में आकांशा सृष्टि (चक्रधरपुर) के मशीन नवीनीकरण, ओम स्कैनिंग सेंटर व हेल्थ मैप (थाना रोड) द्वारा नई मशीन लगाने के प्रस्तावों पर विचार कर निर्देश दिए गए। साथ ही, भ्रूण हत्या विरोधी अभियान को प्रभावी बनाने और चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर व मनोहरपुर के अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड सेवाओं के बेहतर उपयोग के आदेश दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक