Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 12 जुलाई (हि.स.)। पथ निर्माण विभाग की ओर से रविवार को रांची में सडक चौडीकरण का कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से 11 केवी का टाटीसिल्वे फीडर बंद रहेगा। इससे राजधानी रांची में रविवार को कई क्षेत्रों बिजली आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी। रांची के जिन इलाकों में बिजली सेवा प्रभावित रहेगी उनमें टाटीसिलवे चौक, भवानी कॉलोनी, मिश्राटोली, चतरा, सिलवई, कैंब्रिज, झारखंड प्लास्टिक, टुंगरीटोला, अंबाडीपा, घर संसार, कुसुमडिपा और स्वार्णरेखा हॉस्पिटल का क्षेत्र शामिल है।
इन इलाकों में तीन घंटों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी।
यह जानकारी बिजली विभाग की ओर से शनिवार को दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak