उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया राहत और मुआवजा प्रक्रिया तेज करने का निर्देश
पूर्वी सिंहभूम, 12 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार और ं सिविल डिफेंस की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने भारी बारिश से मकान, पेड़, दीवार गिरने या सड़क द
आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए त्वरित राहत व मुआवजा प्रक्रिया तेज करने के निर्देश


पूर्वी सिंहभूम, 12 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार और ं सिविल डिफेंस की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में उपायुक्त ने भारी बारिश से मकान, पेड़, दीवार गिरने या सड़क दुर्घटना जैसी घटनाओं में जानमाल की क्षति की रिपोर्ट तत्काल भेजने का निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनावश्यक विलंब नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर बने घरों को आपदा क्षति में नहीं गिनती हो और अंचलाधिकारी स्थल सत्यापन कर पात्रता सुनिश्चित करें। क्षतिग्रस्त पुल, सड़क, भवनों की त्वरित मरम्मत के लिए उन्‍होंने सूची तैयार कर कंट्रोलिंग विभाग को भेजने का निर्देश दिया।

समीक्षा में सिविल डिफेंस, रेलवे, अग्निशमन सहित सभी विभागों की तैयारियों की समीक्षा हुई। उपायुक्त ने सिविल डिफेंस को नदी किनारे, निचले क्षेत्रों और शहरी बस्तियों में राहत दल तैनात रखने और सामुदायिक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसडीओ धालभूम गौतम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि घाटशिला एसडीओ और सभी बीडीओ, सीओ ऑनलाइन जुड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक