Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोलन, 12 जुलाई (हि.स.)। मुख्य हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने शनिवार को नालागढ़ में न्यायिक अधिकारियों के लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर का लोकार्पण किया। इस आवासीय परिसर के निर्माण पर लगभग 03 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मुख्य न्यायाधीश ने इस अवसर पर नवनिर्मित आवासीय परिसर का निरीक्षण भी किया।
मुख्य न्यायाधीश ने तदोपरांत नालागढ़ स्थित न्यायिक परिसर में ई-सेवा केन्द्र तथा यहां स्थापित अन्य आधुनिक न्यायिक प्रौद्योगिकी को जांचा और न्यायिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल, प्रदेश उच्च न्यायालय के महापंजीयक भूपेश शर्मा, ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन डॉ. अरविंद मल्होत्रा, अतिरिक्त ज़िला सत्र न्यायाधीश पंकज गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी नालागढ़ अजय ठाकुर, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार, बार एसोसिएशन नालागढ़ के अध्यक्ष मनीष डडवाल, बार एसोसिएशन नालागढ़ के अन्य सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा