Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तिरुपति धाम में भगवान वेंकटेश की सवारी शोभा यात्रा में गूंजे जयघोष, उमड़े श्रद्धालुहिसार, 12 जुलाई (हि.स.)। उत्तर भारतीय व दक्षिण भारतीय संस्कृति को एकसूत्र में बांधने वाले श्री तिरुपति बालाजी धाम में पूरे विधि-विधान से भगवान वेंकटेश जी का अभिषेक किया गया। सायंकाल भगवान वेकंटेश जी, माता लक्ष्मी जी व माता भूदेवी जी की सवारी शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। विधानस्वरूप मंत्रोच्चारण के साथ शनिवार काे भगवान वेंकटेश जी के साथ माता लक्ष्मी जी व माता भूदेवी जी को रथ पर स्थापित पालकी में विराजमान किया गया। सवारी शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालु जय श्रीमन्ननारायण, जय गोविंदा व जय भगवान वेंकटेश के जयघोष करते रहे। भक्तों ने अपने हाथों से रथ को खींचकर अपनी आस्था जताई और पूरे धाम की परिक्रमा की। शोभा यात्रा के उपरांत श्रद्धालुओं में सात्विक गोष्ठी प्रसाद का वितरण किया गया।सवारी शोभा यात्रा में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालुओं ने अग्रोहा रोड पर लांदड़ी टोल प्लाजा के पास स्थापित तिरुपति धाम में स्थापित श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी, श्री वरवर मुनि जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिरों के भी दर्शन किए। भक्तों ने तिरुपति धाम में 42 फुट ऊंचा सोने का श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम्, श्री तिरुपति यज्ञशाला, पवित्र पुष्करणी व 71 फुट ऊंचे गोपुरम का भी अवलोकन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर