Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग के बीच जनता फ्लैट्स में ओवरहेड बिजली की तारों को भूमिगत करने की पायलट परियोजना का उद्घाटन कियाा। इस मौके पर दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के लिए भूमिगत बिजली के तार बिछाने का एक पायलट परियोजना है। यह दिल्ली को ओवरहेड तारों से मुक्त करने का एक विजन है, ताकि इलाकों को सुरक्षित बिजली आपूर्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि ओवरहेड तारों की वजह से जो शहर की हालत खराब दिखाई देती है, उसे खत्म किया जाएगा। बिजली की ओवरहेड तारों के खत्म होने पर दिल्ली सुंदर दिखाई देगी।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली को ओवरहेड बिजली की तारों से मुक्त करने का प्रयास है। दिल्ली सरकार के पास पूंजीगत व्यय के नाम पर शून्य पैसा था। हम धीरे-धीरे दिल्ली के बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता पर बिना कोई बोझ डाले केंद्र सरकार की मदद इस पायलट परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा। यह पहल दिल्ली को एक तार-मुक्त शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे बेहतर जन सुरक्षा, बेहतर शहरी दक्षता और राजधानी के दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों के अनुरूप एक अधिक सुदृढ़ बुनियादी ढांचा सुनिश्चित होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव