पूर्व मुख्यमंत्री स्व सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की जयंती पर मुख्यमंत्री-राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
पटना, 12 जुलाई (हि.स.)।पूर्व मुख्यमंत्री स्व सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की जयंती के अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रीकृष्णापुरी में आयोजित राजकीय समारोह में स्व सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की आदमकद प्रतिमा पर माल्
स्व सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की जयंती पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल सहित मंत्री


पटना, 12 जुलाई (हि.स.)।पूर्व मुख्यमंत्री स्व सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की जयंती के

अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रीकृष्णापुरी में आयोजित राजकीय समारोह में स्व सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पुलिस महानिरीक्षक पटना, जितेन्द्र राणा, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत का गायन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी