भांगड़ में मृत तृणमूल नेता की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की घोषणा
कोलकाता, 12 जुलाई (हि. स.)। भांगड़ में तृणमूल कट कामनेता की हत्या के 48 घंटे के भीतर राज्य सरकार ने मृतक की पत्नी को ग्रुप ''डी'' की सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। शनिवार को कैनिंग पूर्व से तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मोल्ला मृत नेता के घर
मारे गए टीएमसी नेता


कोलकाता, 12 जुलाई (हि. स.)। भांगड़ में तृणमूल कट कामनेता की हत्या के 48 घंटे के भीतर राज्य सरकार ने मृतक की पत्नी को ग्रुप 'डी' की सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। शनिवार को कैनिंग पूर्व से तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मोल्ला मृत नेता के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नौकरी की व्यवस्था की है। हम सोमवार को सभी दस्तावेज़ जमा कर देंगे।

इसी के साथ शौकत मोल्ला ने भांगड़ को 'अस्त्र मुक्त' करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि पूरे भांगड़ में बगैर किसी राजनीतिक रंग देखे तलाशी अभियान चलना चाहिए। हथियारों का पता लगाना ज़रूरी है, वरना और कई मांओं की गोद सूनी हो जाएगी।

आईएसएफ पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि समाजविरोधी तत्वों ने भांगड़ को हथियारों की फैक्ट्री में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि आईएसएफ के कई ठिकानों से पहले भी बम और हथियार बरामद हुए हैं। कुछ विपक्षी दलों के दलाल समाज विरोधियों को बढ़ावा देते हैं। उन्हें दलीली और गंदा खेल बंद करना चाहिए।

हालांकि, इन आरोपों को आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि भांगड़ बम और गोली से मुक्त हो, लेकिन शोकत मोल्ला इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की।

गुरुवार की रात भांगड़ के चालताबेड़िया क्षेत्र में तृणमूल के स्थानीय अध्यक्ष रज्जाक खां की हत्या कर दी गई थी। वे एक पार्टी मीटिंग से लौट रहे थे, तभी थाना से महज एक किलोमीटर दूर कुछ हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाईं। जान से मारने की नीयत से बाद में धारदार हथियारों से भी हमला किया गया।

अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शनिवार को भी घटनास्थल पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच की। मेटल डिटेक्टर से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उत्तर काशीपुर थाना की पुलिस मृतक के कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है ताकि हमलावरों तक पहुंचा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

 

Page Not Found