भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए खड़ी कांवड़ में गंगा जल लेने गए बेड़े
रामपुर, बरेली, बदायूं के कांवड़ बेड़ों ने बृजघाट और हरिद्वार से की वापसी
कांवड़ यात्रा


मुरादाबाद, 12 जुलाई (हि.स.)। सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए खड़ी कांवड़ में गंगा जल लेने जाने का शनिवार को आखिरी दिन था। जो लोग जल लेने गए उनमें से अधिकांश ने दोपहर बारह बजे से पहले ही बृजघाट के लिए प्रस्थान कर लिया। जबकि निजी वाहनों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु जल लेने हरिद्वार गए। कई बेड़ों के साथ डीजे लगे वाहन भी गए। रामपुर, बरेली, बदायूं और इसके आसपास के कांवड़ बेड़ों ने आज बृजघाट और हरिद्वार से वापसी भी की। इससे कांठ और दिल्ली रोड पर भगवान शिव के जयकारे गूंजते रहे।

शुक्रवार को सावन का पहला दिन होने के कारण काफी कांवड़िये जल लेने नहीं गए थे। इसीलिए सब दूज में चले गए। वैसे भी इनके पास मात्र दो दिन ही शेष हैं। पीतल नगरी से बृजघाट जल लेने गए महाकाल बेड़े के महंत दीपक सैनी ने बताया कि आज ही जल भरकर वापसी करेंगे। रात तक रजबपुर आने का प्रयास रहेगा। रविवार को मुरादाबाद आकर देर रात जलाभिषेक करने का प्रयास रहेगा। जबकि काफी श्रद्धालु निजी वाहनों से हरिद्वार जल लेने गए। दूसरी ओर रामपुर और बरेली तक के कांवड़ियों ने हरिद्वार और बृजघाट से वापसी शुरू कर दी। राम के शिव कांवड़ बेड़े के महंत राजू प्रजापति ने बताया वह आज रात काशीपुर तिराहे पर विश्राम करेंगे। सुबह चलकर शाम तक रामपुर पहुंच जाएंगे। रात को मोहल्ला गुरुद्वारा स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। जबकि मिलक के बेड़े मूंढापांडे या रामपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल