Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 12 जुलाई (हि.स.)। श्रावण झूला मेला व कांवड़ यात्रा के के लिए शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर व नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ दृष्टिगत राम की पैड़ी, नागेश्वर नाथ मंदिर के प्रमुख मार्गो, धर्म पंथ, परिक्रमा मार्ग व मणि पर्वत का स्थल निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि श्रावण माह प्रारंभ हो गया है और 14 जुलाई को सावन का प्रथम सोमवार है जिसमें जनपद अयोध्या के साथ-साथ निकटवर्ती जनपद- बस्ती गोंडा आदि से भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे और जनपद के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक किया जाएगा।
श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है और जहां कमियां पाई गई हैं उनको यथाशीघ्र ठीक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान राम की पैड़ी व नागेश्वर नाथ मंदिर के पास सभी मार्गों को देखा गया और साफ सफाई के साथ-साथ शौचालय, स्वास्थ्य शिविर, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, रात्रिकालीन रोशनी, ट्रैफिक प्रबंधन तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने धर्मपथ पर राजघाट हाल्ट के पास कच्ची पक्की पार्किंग की जानकारी करते हुए कहा कि जहां पर गड्ढा है या पानी भर रहा है उसको समतली कर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मणि पर्वत मेला क्षेत्र के निरीक्षण दौरान पार्किंग व कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी की गई तथा वहां पड़े मलबे को तत्काल हटाते हुए साफ सफाई वाला लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर, पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकार सदर सहित संबंधित अधिकारीगण व कार्यदाई संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय