Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 12 जुलाई (हि.स.)। थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को एक ऑटो चालक का शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला है। मृतक की मां का आरोप है कि सूदखोर की पिटाई से आहत होकर पुत्र ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना टूंडला के तेल मिल रोड निवासी राकेश कुमार (34) किराए पर ऑटो चलाकर परिवार के भरण-पोषण करता था। शनिवार को उसका शव घर के कमरे में पंखे से फंदे पर लटका मिला है। राकेश को फंदे पर लटका देख परिजन की चीख निकल गई। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एवं पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राकेश की मां द्रोपा देवी का आरोप है कि पैसों की जरूरत पड़ने पर उन्होंने गहने गिरवी रखते हुए मोहल्ले के ही एक युवक से 60 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। कुछ समय बाद ही उन्होंने ली गई रकम के साथ ब्याज देकर गहने छुड़ा लिए थे। कुछ ब्याज शेष रह गया था। इसको लेकर सूदखोर परेशान कर रहा था। शुक्रवार को ब्याज के रुपयों को लेकर सूदखोर ने घर में घुसकर उनके बेटे की पिटाई की थी। उन्होंने सूदखोर की पिटाई से आहत होकर आत्महत्या का आरोप लगाया है।
मृतक राकेश ने अपने पीछे नौ वर्षीय बेटे देवेंद्र, छह वर्षीय बेटी राधिका व दो वर्षीय सैया को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। राकेश की पत्नी राजकुमारी ने सूदखोर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एएसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि ऑटो चालक की पत्नी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़