Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 12 जुलाई (हि.स.)। जिले में बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं आम लोगों की जमा पूंजी की रक्षा के उद्देश्य से धमतरी जिला पुलिस द्वारा सभी थानों के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बैंक परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
एसपी धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर जिले के सभी थानों ने राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बैंक के सभी शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच, सीसीटीवी, अलार्म सिस्टम और गार्ड की तैनाती को लेकर आवश्यक दिशा - निर्देश दिया । इसके साथ ही बैंक प्रबंधकों व कर्मचारियों को साइबर फ्राड, ए टी एम क्लोनिंग, फर्जी केवायसी और सोशल इंजीनियरिंग के नए तरीकों से अवगत कराया गया। उन्हें सजग रहकर कार्य करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल थाना को देने के लिए निर्देशित किया।सीसीटीवी कैमरे की स्थिति एवं कवरेज एरिया की जांच सुनिश्चित किया गया। सभी कैमरे कार्यशील हों, उनका एंगल उपयुक्त हो और रिकार्डिंग न्यूनतम 30 दिनों तक संग्रहित हो। अलार्म एवं इमरजेंसी सिस्टम की कार्य शीलता देखा गया। डकैती एवं संदिग्ध परिस्थिति में अलार्म प्रणाली सक्रिय होकर त्वरित प्रतिक्रिया दे।
प्रत्येक बैंक में ड्यूटी पर तैनात गार्ड की योग्यता, सतर्कता तथा शस्त्र की स्थिति की समीक्षा की गई। कैश ट्रांजैक्शन के समय बैंक द्वारा उठाए जाने वाले एहतियात और लाकर रूम की निगरानी पर भी चर्चा की गई। ग्राहकों की पहचान सत्यापन व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया। हर बैंक संदेहास्पद गतिविधियों पर सतर्कता बनाएं रखें।
एसपी धमतरी सूरज सिंह परिहार ने कहा कि बैंक आमजन की आस्था और जीवन भर की पूंजी का केंद्र होते हैं। उनकी सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी बैंक प्रबंधन को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से और मजबूत करने की आवश्यकता है। हम सभी मिलकर ही सुरक्षित बैंकिंग माहौल सुनिश्चित कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा