फूलगोभी की आड़ में शराब की तस्करी, एक गिरफ्तार
फूलगोभी की आड़ में शराब की तस्करी, चालक गिरफ्तार
फूलगोभी की आड़ में शराब की तस्करी


सिलीगुड़ी,12 जुलाई (हि.स)। आबकारी विभाग ने एक पिकअप वैन से लगभग 1800 बोतल अवैध शराब शराब जब्त की है जिसे फूलगोभी की आड़ में छुपा कर ले जाया जा रहा था। इस मामले में पिकअप वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित चालक का नाम रोशन कुमार (23) है। वह बिहार का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग के प्रभारी दीपक तिग्गा को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में शराब की बिहार में तस्करी होने वाली है। इसी आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने सिलीगुड़ी स्थित सर्किट गेस्ट हाउस के सामने शनिवार सुबह अभियान चलाकर बिहार नंबर की एक पिकअप वैन को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान पिकअप वैन से फूलगोभी की बोरियों के नीचे अवैध रूप से छिपाई गई लगभग 150 कार्टून शराब बरामद हुई। बरामद शराब की अनुमानित बाजार मूल्य 41 लाख 75 हजार रूपए आंकी गई है। बाद में अवैध रूप से शराब तस्करी के आरोप में पिकअप वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आबकारी विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

 

Page Not Found