Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 12 जुलाई (हि.स.)। कांके रोड स्थित कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप ड्रामा बड्स का समापन हुआ।
वर्कशॉप का आयोजन समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट और एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या प्रेमलता कुमारी ने कहा कि सफलता पाने के लिए लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए। उन्होंने बच्चों से ऊंचा सोचने और उसी अनुरूप मेहनत करने की अपील की। प्राचार्या ने सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
कार्यशाला के दौरान एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के निदेशक एवं अभिनेता आकाश दीप ने बच्चों को अभिनय के विविध पक्षों से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि एक अभिनेता अपने किरदार में कैसे ढलता है, आवाज में किस तरह का उतार-चढ़ाव लाता है और भावनाओं के अनुरूप संवाद कैसे बोलता है, ये सभी पहलू प्रतिभागियों को अभ्यास के जरिए सिखाए गए।
इस अवसर पर हॉट लिप्स के संचालक रंजन साहू, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेविका पिया बर्मन सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
समापन समारोह का संचालन स्कूल के को–ऑर्डिनेटर रौनक कुमार सिंह और शिक्षकों की टीम ने किया।
कार्यक्रम में मोनिका कुमारी, सतीश मिश्रा, संगीता ओझा, प्रवीण कुमार, बादल कुमार, आजाद पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar