Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। हमीरपुर की यमुना नदी इन दिनों आत्महत्याओं का हब बनता जा रहा है। बीते वर्षाे से लेकर अब तक इस नदी में 12 से अधिक लोगों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। ऐसा ही एक मामला शनिवार को फिर जनपद मुख्यालय के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पत्नी से हुए वाद विवाद में नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस नाविकों व स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला उसे खोजने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार मुख्यालय के सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर निवासी चंद्रप्रकाश श्रीवास पुत्र नाथूराम श्रीवास व उनकी पत्नी का किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया। जिससे आहत हो चंद्र प्रकाश ने शनिवार को यमुना नदी पर पहुँच तेज गति से बह रहे पानी मे छलांग लगा दी। स्थानीय लोगो की सूचना पर कोतवाली पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँची। जहाँ उन्होंने स्थानीय लोगो व नाविकों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक अभी तक युवक का कोई सुराग नही मिल सका है। वहीं घटना की सूचना पर पत्नी बच्चों व अन्य परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि पुलिस द्वारा नदी में छलांग लगाये हुए युवक की खोजबीन करने का भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा