महिला प्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति रहना होगा सजग : लक्ष्‍मी
पश्चिम सिंहभूम, 12 जुलाई (हि.स.)। कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में शनिवार को सशक्त पंचायत नेत्री अभियान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले की निर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता रही, जिन्हें पंचायत व्य
सशक्त पंचायत नेत्री अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


सशक्त पंचायत नेत्री अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


पश्चिम सिंहभूम, 12 जुलाई (हि.स.)। कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में शनिवार को सशक्त पंचायत नेत्री अभियान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिले की निर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता रही, जिन्हें पंचायत व्यवस्था में सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने महिला प्रतिनिधियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और महिला सशक्तिकरण में उनकी भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महिला नेतृत्व आज पंचायत स्तर पर विकास की दिशा तय कर रहा है, ऐसे में सभी महिला प्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग और सक्रिय रहना होगा।

कार्यशाला के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी सविता टोपनो ने अभियान के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं में निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना, लैंगिक भेदभाव को दूर करना, स्थानीय स्तर पर सुशासन को बढ़ावा देना और महिला प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों और शक्तियों से परिचित कराना है। उन्होंने बताया कि लिंग आधारित भूमिकाओं और अनुभवों पर चर्चा के साथ-साथ व्यवहारिक समस्याओं का समाधान भी कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य है।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर हाटगम्हरिया की मुखिया जयश्री कुंकल ने सहभागियों को विषयवस्तु पर गहन जानकारी दी। उन्होंने स्थानीय शासन व्यवस्था, योजना क्रियान्वयन, बजट की समझ, जनसुनवाई और पारदर्शिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त-सह-सीईओ जिला परिषद संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सविता टोपनो, कई महिला मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक