Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 12 जुलाई (हि.स.)। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहरी क्षेत्र में सोने की चेन छिनतई की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन इस तरह की वारदात होने से सोने की चेन पहनकर चलने वाले लोगों में भय का माहौल बनने लगा है। घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई का कोई परिणाम नहीं निकल पा रहा है। इसी बीच शहर थाना क्षेत्र में पिछले 12 घंटे के दौरान दो महिला समेत तीन लाेेगों से सोने की चेन छिनतई की घटना सामने आ गयी है। इस संबंध में पुलिस को जानकारी मिली है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना बाजार समिति के समीप चन्द्रा रेसिडेंसी के सामने मुख्य सड़क पर हुई। यहां स्थानीय निवासी अमरेश कुमार सिंह से सोने की चेन छिनकर उच्चके फरार हो गए। उच्चके बाइक से थे और घटना को अंजाम देने के बाद तेजी से निकल गए। पीडित शोर मचाकर लोगों को जानकारी देता, तबतक अपराधी आंख से ओझल हो गए थे।
अमरेश ने बताया कि घर से सटी दुकान में बेटी के लिए बिस्कुट लेने गए थे। वापस आ रहे थे, तभी अचानक पल्सर बाइक से दो युवक आए और गले से चेन छीन कर बाइपास रोड की ओर फरार हो गए। उनका चेन 22 ग्राम का था।
आबादगंज की नीलम देवी मॉर्निंग वॉक करके अपने घर लौट रही थी। जैसे ही आबादगंज रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंची, वैसे ही पल्सर बाइक पर सवार दो उच्चकों ने गले का चेन छिन कर कचहरी चौक की ओर फरार हो गए। उनका 14 ग्राम का सोने का चेन था। उन्होंने बताया कि बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था, जबकि पीछे बैठा युवक गले में गमछा लपेटे हुये था।
वहीं तीसरी घटना पुलिस लाइन रोड मेजर मोड़ के समीप घटी, जहां महिला के गले से चेन छीन लिया गया और उच्चके फरार हो गए। यहां भी उच्चके पल्सर बाइक से ही थे। महिला कहां की थी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने शनिवार को बताया कि अमरेश कुमार सिंह ने सोने की चेन छिनतई के संबंध में मामला दर्ज कराया गया है। दो और लोगों से सोने की चौन छिनतई की सूचना है। लेकिन अब तक आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार