प्रतिभा सम्मान समारोह में 100 बच्चे सम्मानित
रांची, 12 जुलाई (हि.स.)। जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन भवन में शनिवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं प्रोफेशनल
कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण


रांची, 12 जुलाई (हि.स.)। जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन भवन में शनिवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया।

समारोह का उद्घाटन झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल मौजूद थे।

मौके पर सुरेश चंद्र अग्रवाल ने छात्रों को सफलता का मूल मंत्र देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य पर सतत ध्यान देना, अनुशासन, परिश्रम और विनम्रता किसी भी छात्र की सफलता की कुंजी होती है। स्वयं पर विश्वास और लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से ही सफलता सुनिश्चित होती है।

ओम प्रकाश अग्रवाल ने सम्मेलन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के बच्चे शिक्षा के हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं, यह एक सकारात्मक बदलाव है।

विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कहा कि प्रतिभा दीपक के समान है जो अंधकार को चीरकर रास्ता दिखाता है। युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है।

मौके पर सीबीएसई और आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 80 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विभिन्न प्रोफेशनल डिग्री धारकों को भी सम्मानित किया गया। इनमें एमबीबीएस, सीए, एलएलबी, पीजीडीएम, सीएमए और कराटे चैंपियंस शामिल रहे।

सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने संगठन की ओर से किए जा रहे जनसेवा कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संयोजक विकास अग्रवाल एवं पवन कुमार पोद्दार ने किया। वहीं कार्यक्रम के प्रायोजक मेसर्स बाबूलाल प्रेम कुमार थे।

इस अवसर पर भागचंद पोद्दार, किशन साबू, नरेंद्र लखोटिया, चंडी प्रसाद डालमिया, अनिल अग्रवाल, कौशल राजगढ़िया, आशीष अग्रवाल, नरेश बंका सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar