Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मथुरा, 12 जुलाई(हि.स.)। कस्बा फरह में एक प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप चिकित्सक ने एक वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी पर महिला के बेटे ने 112 पर कॉल करके पुलिस को दी। आरोपी चिकित्सक वहां से फरार हो गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपी चिकित्सक के क्लीनिक को सील कर दिया है।
फरह क्षेत्र के एक गांव की एक वृद्ध महिला के पेट के दर्द हो गया जिसके वह चलते फरह मे रेलवे फाटक के समीप एसआरडी पॉलीक्लीनिक में दिखाने आयी। यहां के डा. अनिल कुमार सिंह ने उसे खून की जांच एवं इलाज के लिये भर्ती कर लिया। महिला का आरोप है कि देर रात जब क्लीनिक पर कोई नहीं था तब वहां मौजूद डाक्टर ने उसे नींद की गोली खिलाकर उसके साथ रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया। नशे में वह डाक्टर को विरोध नहीं कर पायी। सुबह होश में आने पर उसने सारी बात अपने बेटे को बताई। बेटे ने 112 पर कॉल करके थाना फरह पुलिस को बुला लिया। तब तक मौका पाकर चिकित्सक वहां से फरार हो गया। वृद्धा के बेटे ने थाना फरह में घटना के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया है। सूचना पर सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा मौके पर पहुंची और पीडित वृद्धा के बयान लिये। इधर फरह के चिकित्सा अधीक्षक रामगोपाल ने आरोपी चिकित्सक के क्लीनिक को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया है। सीएचसी अधीक्षक रामगोपाल ने बताया कि महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिये जिला अस्पताल मथुरा भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार