राजगढ़ः खेत में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, जांच शुरु
राजगढ़,11 जुलाई (हि.स.)। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खाजला में शुक्रवार सुबह खेत में लगे बबूल के पेड़ पर 25 वर्षीय युवक का शव लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम खा
लटका मिला युवक का शव, जांच शुरु


राजगढ़,11 जुलाई (हि.स.)। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खाजला में शुक्रवार सुबह खेत में लगे बबूल के पेड़ पर 25 वर्षीय युवक का शव लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम खाजला निवासी राजेश (25) पुत्र बापूलाल तंवर ने स्वयं के खेत पर लगे बबूल के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक शुक्रवार अलसुबह अपनी पत्नी से शौच जाने का बोलकर घर से निकला था, इसके बाद लौटकर नही आया तो ग्रामीणों के तलाशने पर राजेश का शव पेड़ पर लटका मिला। युवक अपने दादा मांगीलाल तंवर के घर पत्नी और एक पांच साल के बेटे के साथ रहता था, जिसके पिता बापूलाल की मौत छह साल पहले हो चुकी थी। घटना के दौरान उसके दादा रिश्तेदारी में बाहर गांव गए हुए थे। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक