Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 11 जुलाई (हि.स.)। नाहन ब्लॉक में एक स्कुल की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को आज शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग के उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच जारी है। उन्होंने कहा कि विभाग ने यह कार्यवाई नियमों अनुसार 48 घन्टे पूरे होने के बाद की है। निलंबित शिक्षक का हैडक्वार्टर जमा दो स्कुल नाहन तय किया गया है।
गौरतलब है कि उक्त स्कुल की नाबालिग छात्रा ने स्कूल के शारिरिक शिक्षा अध्यापक पर आरोप लगाया था कि योग सीखने के दौरान छेड़छाड़ की। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया । फिलहाल आरोपी शिक्षक ज्यूडिशियल रिमांड के तहत सेंट्रल जेल में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर