नाहन-कुम्हारहट्टी नेशनल हाईवे को बारिश में हुआ 1.40 करोड़ का नुकसान
नाहन, 11 जुलाई (हि.स.)। हाल ही में हुई भारी बारिश के दौरान नेशनल हाईवे-907 (नाहन-कुम्हारहट्टी) पर बिरोजा फैक्ट्री के पास एक बड़े नाले के अवरुद्ध हो जाने से सड़क को करीब 1.40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह नाला नगर परिषद द्वारा एक पार्क निर्माण के च
नाहन-कुम्हारहट्टी नेशनल हाईवे को बारिश में हुआ 1.40 करोड़ का नुकसान


नाहन, 11 जुलाई (हि.स.)। हाल ही में हुई भारी बारिश के दौरान नेशनल हाईवे-907 (नाहन-कुम्हारहट्टी) पर बिरोजा फैक्ट्री के पास एक बड़े नाले के अवरुद्ध हो जाने से सड़क को करीब 1.40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह नाला नगर परिषद द्वारा एक पार्क निर्माण के चलते कवर किया जा रहा था, जिसके चलते यह जाम हो गया।

गौरतलब है कि यह नाला शहर की ओर से तीखे मोड़ पर बहता है और नगर परिषद इसे कवर कर पार्क बना रही है। रविवार रात हुई भारी बारिश के दौरान नाले के ब्लॉक हो जाने से बरसाती पानी सीधे हाईवे पर आ गया, जिससे हाईवे की डंगे (रिटेनिंग वॉल) और टारिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी के एक्सीयन राकेश खंडूजा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा नाले को ढकने के कारण बरसात का पानी हाईवे पर बह गया, जिससे लगभग 1.40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस नुकसान का प्राक्कलन तैयार कर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जा रहा है। बजट स्वीकृत होने के बाद मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।

उधर नगर परिषद के एसडीओ एस. गोयल ने पुष्टि की कि नेशनल हाईवे की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इस विषय को आगामी नगर परिषद हाउस बैठक में चर्चा के लिए रखा जाएगा और सदन ही पार्क निर्माण को लेकर अंतिम निर्णय लेगा। उसके बाद ही निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर