कांवड़ मार्ग पर शराब की दुकानें ढकी गयी, बिक्री रहेगी जारी
मुरादाबाद में हरिद्वार रोड पर लगभग 36 शराब की दुकानें चिन्हित की गई थी जिन्हें ढका गया : आबकारी निरीक्षक
मुरादाबाद में सिविल लाइन क्षेत्र में ढकी गई माडल वाइन शॉप।


मुरादाबाद, 11 जुलाई (हि.स.)। जनपद मुरादाबाद में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों कोआबकारी विभाग द्वारा तिरपाल आदि से ढकवा दिया गया है। हालांकि शराब की बिक्री पर कोई रोक नहीं रहेगी। शराब की बिक्री पूर्ववत की तरह जारी रहेगी। वाइन शॉप के बोर्ड आदि सब ढके रहेंगे। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि मुरादाबाद में हरिद्वार रोड पर लगभग 36 शराब की दुकानें चिन्हित की गई थी। जिन्हें आज जिला अधिकारी के आदेश पर ढका गया है।

बीते वर्षों की भांति इस बार भी उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर श्रावण मास में जहां मांस की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए हैं, वहीं कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों को ढकने के भी आदेश दिए गए हैं। जिसका सभी जिलों में जिला प्रशासन व आबकारी विभाग द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है। मुरादाबाद जनपद में शुक्रवार सुबह से कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब की सभी दुकानों को पूरी तरह से ढक दिया गया है। हरिद्वार और बृजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से कांवड़ लेकर आने वाले विभिन्न जनपदों के हजारों कावड़ बेड़े मुरादाबाद से होकर गुजरते हैं। इसके अलावा स्थानीय कांवरिया भी काफी संख्या में कांवड़ लेकर मुरादाबाद आते हैं। इनके मार्गों पर स्थित वाइन शॉप के बोर्डों को ढक दिया गया है। हालांकि शराब की बिक्री साइड से जारी रहेगी।

आबकारी इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मुरादाबाद में हरिद्वार रोड पर लगभग 36 शराब की दुकानें चिन्हित की गई थी। जिन्हें जिला अधिकारी के आदेश पर ढका जा रहा हैं। आज रात तक सभी दुकानों को ढक दिया जाएगा। अभी कुछ और दुकानों को भी चिन्हित किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि शराब की बिक्री पर कोई रोक नहीं है लेकिन दुकान को ढक कर सेल की जाएगी ताकि सरकार को राजस्व की कोई हानि न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल