Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कन्नौज, 11जुलाई (हि.स.)। जिले में एक ट्रेनी महिला कॉन्स्टेबल ने बैरक के बाथरूम में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। उसके साथी ट्रेनी महिला कॉन्स्टेबल ने घटना देख आलाधिकारियाें काे जानकारी दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव काे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल भेजते हुए कार्रवाई की।
घटना की जानकारी पर कानपुर परिक्षेत्र के डीआईजी हरीश चंदर कन्नौज पुलिस लाइन पहुंचे। उन्हाेंने मृतक महिला आरक्षी के संबंध जिला पुलिस से जानकारी ली। डीआईजी ने बताया कि एटा जिले की रहने वाली ट्रेनी महिला आरक्षी रानू जादौन (23) पुत्री श्यामवीर सिंह की इसी साल हुई पुलिस में भर्ती हुई थी। कन्नौज की पुलिस लाइन में उसकी ट्रेनिंग चल रही थी। रानू ने बाथरूम की दीवार पर कपड़े टांगने के हैंगर पर अपना दुपट्टा बांध कर फांसी लगाई थी। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। अभी सुसाइड की वजह पता नहीं चली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा